Mahashivratri in Ujjain: देश में महाशिवरात्रि (Mahashivratri)की धूम है। मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain)में स्थित महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir)में भी महाशिवरात्रि (Mahashivratri)पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां बाबा महाकाल के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मंदिर में सुबह से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है । इस दौरान वनइंडिया ने महाकाल पहुंचे श्रद्धालुओं से बात की। इस दौरान लोगों में भारी उत्साह नजर आया।
#mahashivratrinujjain #mahashivratri2025 #mahashivratri2025pujavidhi #mahashivratrikatha #shivratri2025 #shivratripujavidhi
~HT.318~ED.106~CO.360~GR.344~